2025 मे कमाए Youtube Shorts से मोटा पैसा ( कमाई 2लाख हर महीना)

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye

2022 के अंत में यूट्यूब के द्वारा Shorts को लॉन्च किया गया जिसमें 60 सेकंड से छोटी विडियोज होती है। बड़े Youtubers अपने यूट्यूब चैनल में Shorts अपलोड करके मोटा पैसा कमा रहे है। यदि आप लोग भी यूट्यूबर बनना चाहते है और पैसा कमाना चाहते है तो आपको भी Shorts विडियोज क्रिएट करनी होगी और यूट्यूब पर अपलोड करनी होगी इस तरह आप भी Youtube Shorts से पैसे कमा सकते है। यदि आप जानना चाहते है कि Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye तो इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है अंत तक पढ़ें।


YouTube Shorts को क्या monetize कर सकते हैं?

2022 के अंत में Youtube ने Shorts को Monetize करने की घोषणा की थी, जिसके माध्यम कोई भी व्यक्ति यूट्यूब पर शॉर्ट्स अपलोड करके पैसे कमा सकते है। यदि आप भी एक क्रिएटर बनना चाहते है और यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है तो आपको इसकी YPP फॉर्मेट को समझना होगा।

Youtube के द्वारा Shorts चैनल को मिनिटाइज करने के लिए आपको YPP (Youtube Partner Program) का हिस्सा बनना होगा जिसके लिए आपके पास 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉचटाइम होना जरूरी है, या फिर आपके पास आखिर के 90 दिनों में Shorts विडियोज पर 10 Million व्यूज होने चाहिए।

YouTube Shorts से कमाई कैसे शुरू करें?

हमने आपको YPP (Youtube Partner Program) समझा दिया, यदि आप इस प्रोग्राम के योग्य बन जाते है तो आप भी आसानी से यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू कर सकते है और रेगुलर पैसा कमाने के लिए आपको रोज Youtube पर Shorts अपलोड करनी होगी इस तरह से आप आसानी से ऐसे कमाना शुरू कर सकते है।

YouTube Shorts ऐड रेवेन्यू शेयरिंग कैसे करता है?

Youtube Shorts एड्स रेवेन्यू शेयरिंग करने के लिए क्रिएटर के शॉर्ट्स विडियोज पर कुल कितने व्यूज आए हैं के हिसाब से शॉर्ट्स विडियोज के बीच आने वाली एड्स के माध्यम से अपना एड्स रेवेन्यू शेयर करता है।

एड्स रेवेन्यू का कुछ हिस्सा विडियोज क्रिएटर को जाता है और बहुत से लोगों के द्वारा शॉर्ट्स विडियोज में म्यूजिक का इस्तेमाल किया जाता है कुछ हिस्सा यूट्यूब म्यूजिक ऑनर के साथ भी शेयर करता है। इसी तरह यूट्यूब एड्स रेवेन्यू का कुछ परसेंट हिस्सा अपने पास भी रखता है।

YouTube Shorts monetization से कितनी कमाई होती है?

Youtube से होने वाली कमाई को जानने के लिए आपको यह समझना होगा कि बहुत से लोगों द्वारा अलग अलग Niche पर विडियोज बनाई जाती है इसीलिए यूट्यूब की कमाई भी Niche पर निर्भर करती है।

Youtube हर 1,000 व्यूज पर लगभग $0.05 से $0.07 तक की कमाई कर सकते है, यह कमाई ऊपर नीचे भी हो सकती है यह Niche पर निर्भर करता है, ओर इस तरह यदि आप अपनी शॉर्ट्स विडियोज के कुल 1million व्यूज पर $50 से $70 तक की कमाई कर सकते है।

Youtube Shorts से पैसे कमाने के और तरीके

1. Sponsorship करके

जैसे जैसे आपका यूट्यूब चैनल ग्रो होना शुरू होता है और आपकी विडियोज वायरल होना शुरू होती तब आपको Sponsorship मिलना स्टार्ट हो जाती है जैसे – यदि आपकी Niche रिलेशनशिप पर है तो आपको डेटिंग ऐप्स प्रमोट करने पर बहुत अधिक पैसा मिलता है।

2. Affiliate प्रोडक्ट्स Sell करके

Affiliate मार्केटिंग के माध्यम से आप इतना पैसा कमा सकते है जिसकी कोई लिमिट नहीं इसके लिए आपको अपने विडियोज के डिस्क्रिप्शन में अपनी niche से रिलेटेड प्रोडक्ट के लिंक को डालना होता है।

दरअसल ये आपही का Affiliate लिंक होगा जिसके माध्यम से यदि कोई भी व्यक्ति आपकी विडियोज को देखते हुए आपके दिए Affiliate लिंक पर क्लिक करता है तो आपको उस प्रोडक्ट का कुछ comission मिलता है इसी तरह आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का एफिलिएट करके पैसा कमा सकते है।

3. Brand के साथ deal करके

बहुत सी बड़ी बड़ी ब्रांड्स होती है जो आपके साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करती है और खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर आपको कमीशन देती है यदि आप चाहे तो ऐसी कंपनी के साथ जुड़कर उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके मोटा पैसा कमा सकते है।

4. Merchandise Selling करके

Youtube की merchandile self feature का इस्तेमाल करके आप अपने फॉलोवर्स को बहुत से प्रोडक्ट्स जैसे T-Shirts, Jeans और Shirts बेच सकते है।


High-Quality Shorts Content Banane ke Tips

आपने भी देखा होगा Youtube Shorts पर बहुत अधिक व्यूज आते है यदि आपकी शॉर्ट्स वीडियो वायरल हो जाती है तो एक शॉर्ट्स पर मिलियन में व्यूज आते है यदि आप Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye के बारे जानना चाहते है तो आर्टिकल पढ़ते रहे।

  • Trending Topics पर ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट्स विडियोज बनाए इससे आपके शॉर्ट्स वायरल होना शुरू होंगे, और आपके कंपटीटर को देखते रहे वो किस तरह की शॉर्ट्स अपलोड कर रहे आपको भी वैसी ही shorts अपलोड करनी है।
  • Shorts विडियोज के पहले के 3 सेकंड जरूरी होते है यदि आपकी शॉर्ट्स को 3 सेकंड से ज्यादा देखी गई है तो आपकी शॉर्ट्स विडियोज भी रिकमेंडेशन में जा सकती है।
  • आपको अपनी शॉर्ट्स विडियोज की एडिटिंग पर भी ध्यान देना है जितनी अच्छी एडिटिंग हो उसके लिए आप इन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है Tools: CapCut, InShot, aur Canva se professional edits karein.

YouTube का SEO कैसे करे

यूट्यूब का SEO ( Search Engine Optemization ) करना भी बहुत जरूरी है उसके लिए आपको इन स्टेप्स का ध्यान रखना है।

  • Keyword का इस्तेमाल करना जरूरी है यदि आप कीवर्ड को फोकस करके विडियोज बनाते है तो लोगों के द्वारा सर्च करने पर आपकी विडियोज सबसे पहले शो होती है जो आपको हमेशा व्यूज लाले देगी जैसे
    • Example: YouTube Shorts se paise kaise kamaye?”
  • Description aur Tags में आपको अपने कीवर्ड का इस्तेमाल करना है
  • Engaging और अट्रैक्टिंग Thumbnails का इस्तेमाल करे इससे आपकी विडियोज पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक होने के चांस बढ़ते है।

Analytics का इस्तेमाल और Growth Strategies

  • YouTube analytics का इस्तेमाल करे इससे आप अपने चैनल की सारी इन्फॉर्मेशन को एनालाइज कर सकते है
    • Audience Retention: आपको देखना है कि किस टाइम पर लोग आपकी वीडियो को छोड़कर जा रहे है इससे आप अपनी वीडियो को ओर अट्रैक्टिंग बना सकते है।
    • Top-performing Shorts को देखना है जो भी शॉर्ट्स विडियोज पर ज्यादा व्यूज आए रहे है लोग ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेंट कर रहे है आपको उसी तरह के टॉपिक पर ज्यादा से ज्यादा शॉर्ट्स अपलोड करना है।

Legal और Policy Compliance को समझे

  • आपको यूट्यूब की Community Guidelines फॉलो करे।
  • Copyrighted music या clips का इस्तेमाल कभी नहीं करना है।

Conclusion

Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको अच्छे से समझा दिया है। आज के समय में सोशल मीडिया पर वायरल होना इतना मुश्किल नहीं है यदि आप भी Consistent रहकर विडियोज बनाते है तो आप अपने चैनल को Monetize करके Ads के साथ-साथ ओर भी अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है।


8. FAQs Section

Q2: कितने व्यूज पर Shorts fund का बोनस मिलता है?
YouTube Shorts Fund व्यूज की quantity से ज्यादा कंटेंट की engagement और quality पर फोकस करता है, जिसके माध्यम से आप Shorts Fund का बोनस ले सकते है।

Q2: क्या affiliate marketing Shorts पर काम करती हे?
हां, शॉर्ट्स विडियोज में affiliate product को प्रमोट करके अच्छी इनकम की जा सकती है


Leave a Comment