
Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye आपको यकीन नहीं होगा पर यह सच है बहुत से बड़े बड़े ऐप्स जो अपनी मार्केटिंग करने के लिए ऐसे Offer देते है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस तरह के ऐप का इस्तेमाल करे जिससे कंपनी को भी फायदा होता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसे बहुत से ऐप बताए है जिनको डाउनलोड करके आप भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
Video Dekhkar paise kaise kamaye? ( वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए )
इस आर्टिकल में हमने आपको बहुत से ऐप बताए है जिनसे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है और यदि आप अपनी कमाई बढ़ाना चाहते है तो इन ऐप्स को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों को रेफर करना है इस तरह आप Refer & Earn से अच्छे पैसे कमा सकते है और रेफर किए गए व्यक्ति यदि कमाई करते है तो आपको भी कुछ बोनस मिलता रहेगा इस तरह आप बहुत अधिक पैसे कमा सकते है।
1. Swagbucks
Swagbucks एक पॉपुलर ऐप है इस ऐप से आप कई तरह से coins कमा सकते है इन्हें SB पॉइंट्स कहा जाता है। इस ऐप में आपको Movies, News या Videos देखने के पैसे मिलते है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर गेम खेल सकते है और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है जिससे आपको SB पॉइंट्स मिलते है।
इस ऐप के माध्यम से आप दिन के $1 से $5 तक कमा सकते है हालांकि बीच-बीच में आपको ऑफर भी मिलते रहते है जिससे आप ज्यादा डॉलर कमा सकते है और इस ऐप से आप जितने भी पॉइंट्स कमाते है उन्हें Paypal के माध्यम से गिफ्ट कार्ड ले सकते या कैश अपने खाते में ट्रांसफर करवा सकते है।
2. Task bucks
Task Bucks भी एक पॉपुलर ऐप है इस ऐप से आप ऐप इंस्टॉल करके, सर्वे करके और क्विज खेलकर पैसे कमा सकते है। इस ऐप को Refer करके आप ₹25 एक रेफर पर कमा सकते है।
इस ऐप को आप जितना इस्तेमाल करते है उस हिसाब से ₹500 दिन के कमा सकते है और इस ऐप से कमाई पैसे को आप Paytm ओर Mobikwik से बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। इस तरह आप जितना ऐप का इस्तेमाल करेंगे उतने पैसे कमाएंगे।
3. Roz dhan
Rozdham भी एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है इस ऐप में भी आप Quizes देखकर, गेम खेलकर, सर्वे पूरा करके पैसे कमा सकते है। Rozdhan ऐप में आप Signup करते है तो आपको ₹50 बोनस मिलते है।
इस ऐप से आप दिन के ₹200 तक कमा सकते है और कमाए गए पैसे Paytm के माध्यम से बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
4. Pocket Money
Pocket Money ऐप भी पॉपुलर ऐप है इस ऐप से आप वीडियो देखकर, ऐप इंस्टॉल करके, गेम खेलकर ओर लिंक पर क्लिक करके पैसे कमा सकते है। इस ऐप से आप ₹400 से ₹500 तक कमा सकते है निर्भर करता है आप कितना इस ऐप को समय देते है।
कमाई गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में Paytm जैसे ऐप के माध्यम से ट्रांसफर करवा सकते है।
5. Viggle
Viggle App आपको टीवी देखने के पैसे देता है टीवी देखते वक्त आपको Check In करना होगा उसी माध्यम से आपको पॉइंट्स मिलते है। आप इस ऐप को Netflix, Hulu और Amazon पर स्ट्रीमिंग करते समय इस्तेमाल का सकते है।
आपको शोज़ के हिसाब से हर मिनट पॉइंट्स मिलते है। इस आप में आपको 60,000 Viggle पॉइंट्स पर $3 तक की कमाई हो जाती है। इस कमाई को आप Paypal से बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
6. Earn Redeem
Earn Redeem एक पॉपुलर ऐप है। इस ऐप में आप Video देखने के साथ साथ ads देखकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करके उसमें Watch and Earn ऑप्शन पर क्लिक करके ads देखनी होगी।
इसमें आपको 30सेकंड से 60सेकंड तक की वीडियो दिखाई जाएगी वीडियो पूरा देखने पर आपको 2 से 5 पॉइंट्स मिलते है और 1,000 पॉइंट्स पर $10 (डॉलर) मिलते है। Paypal के माध्यम से सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवा सकते है।
7. Paid Work
Paid Work एक पैसे कमाने वाला ऐप है इस ऐप से वीडियो देखकर, सर्वे पूरा करने के साथ साथ ऑनलाइन शॉपिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते है।
इस ऐप से पॉइंट्स कमा सकते है जिसमें 100 पॉइंट्स ₹90 के बराबर है जिसे आप आसानी से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है उसे लिए आपके वॉलेट में कम से कम ₹600 होने चाहिए।
8. Tick App
Tick App से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। जिस तरह हम Instagram पर reels video देखते है उसी तरह इसमें भी आप Reels देखकर पैसे कमा सकते है।
इस ऐप में आपके पास कम से कम ₹70 होने चाहिए उसके बाद आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है।
9. Inbox Dollar
Inbox Dollar एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है इसमें फूड, टेक्नोलॉजी, इंडियन न्यूज, ग्लोबल न्यूज और टेक्नोलॉजी जैसी कई तरह की वीडियो ads देख सकते है इस ऐप में आप एक दिन में 30 वीडियो देख सकते है और हर वीडियो पर आपको 5 से 25 पॉइंट्स तक मिलते है।
इसमें आप जितनी वीडियो पर ads देखते है उसी हिसाब से आपको रोजाना लगभग $0.03 से $0.05 तक की कमाई कर सकते है इस ऐप में आपको signup बोनस $5 मिलता है। इस ऐप से आप जितनी कमाई करते है paypal से सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
10. Clipclaps
Clipclaps एक भरोसेमंद ऐप है इस ऐप से आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है इस तरह के ऐप Playstore से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस ऐप में आपको छोटे छोटे टास्क दिए जाते जिनको पूरा करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है। इस ऐप से $0.10 होते ही आसानी से Paypal से सीधे बैंक में ट्रांसफर करवा सकते है।
11. Ads tube
Ads Tube भी एक वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप है इस ऐप में आप जितनी ज्यादा वीडियो देखते है उतने ज्यादा coins कमाते है।
कमाए गए coins को आप Paypal के माध्यम से डॉलर में एक्सचेंज करके सीधा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो। इस ऐप में आपको 1,000 coins का $1 (डॉलर) मिलता है।
12. iRazzo App
iRazzo एक लोकप्रिय ऐप है इस ऐप से आप वीडियो देखना, क्विज खेलना और सर्वे पूरे करके पॉइंट्स कमा सकते है। इस ऐप में आप जितनी ज्यादा वीडियो देखते है आपकी उतनी कमाई होती है।
इस ऐप से कमाई गए coins को डॉलर में एक्सचेंज करके Paypal के माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है।
13. Watch & Earn
Watch & Earn ऐप से आप आसानी से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको वीडियो देखने होती है उन वीडियो में आणि वाली ads से आपकी कमाई होती है।
इसके साथ साथ आपको बीच बीच में बोनस भी मिलता है इस तरह से आपके पास जमा Coins को डॉलर में एक्सचेंज करके Paypal के माध्यम से पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
14. My points
My Points यह एक फेमस ऐप है इस ऐप में भी आप वीडियो देखकर, गेम खेलकर ओर रेफर करके अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको इस ऐप पर रोज वीडियो देखने होंगी।
इस ऐप से वीडियो देखने पर आपको पॉइंट्स मिलते है जिन्हें आप पैसे में बदलकर सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है।
15. Roposo
Roposo एक पॉपुलर ऐप है इसका अंदाजा आप इसके 100मिलियन डाउनलोड से लगा सकते जिस ऐप में आप ट्रेडिंग वीडियो देख सकते है और आप इस ऐप में फ्रेंड्स भी बना सकते है।
Roposo ऐप आपको बीच-बीच में बोनस भी देता है इस तरह से आप इस ऐप से पॉइंट्स जमा कर सकते हो और अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हो।
16. Chillar App
Chillar ऐप एक पॉपुलर ऐप है इसके वर्ल्डवाइड 1मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है इस ऐप multi language select करके चला सकते है। इस ऐप को आप कम नेटवर्क पर आसानी से चला सकते है।
इस ऐप से आप रोज वीडियो देखकर पॉइंट्स कमा सकते है और उन पॉइंट्स को पैसे में कन्वर्ट करके सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते है।
17. Vidcash
VidCash ऐप एक फेमस ऐप है इस ऐप में वीडियो देखने से आपको डायमंड्स मिलते है जिन्हें आप बाद में एक्सचेंज कर सकते है। इस ऐप को आप रेफर करके भी कमा सकते है।
इस ऐप में रेगुलर अपडेट्स के साथ बोनस भी मिलते है और पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको मल्टीपल ऑप्शन मिलते है। जिससे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
18. Vidmate cash app
Vidmate Cash App एक फेमस ऐप है इस ऐप से आप वीडियो और ads देखकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको इस ऐप पर रोज कुछ समय देना होगा जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।
इस ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है और कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में Paypal के माध्यम से ट्रांसफर कर सकते है। इस ऐप से आप आसानी से ₹200 से ₹600 तक की कमाई कर सकते है।
19. Givyy App
Givyy एक लोकप्रिय ऐप है इस ऐप में आप वीडियो देखकर, गेम खेलकर ओर भी बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते है इस ऐप में वीडियो देखने के आपको पॉइंट्स मिलते है।
इस ऐप को रेफर करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है और कमाए गए पॉइंट्स को आप Paypal के माध्यम से डॉलर में एक्सचेंज करके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इस तरह की आप से कुछ समय काम करके आप दिन के ₹150 से ₹550 तक की कमी कर सकते है।
20.Earn Redeem
Earn Redeem एक बेहतरीन ऐप है इस ऐप में आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है इसमें आपको 30सेकंड से 60 सेकंड तक की वीडियो देखने को मिलेंगी।
जिससे आपको पॉइंट्स मिलते है आपको 1,000 पॉइंट्स से $10 मिलते है इस तरह के ऐप को आप रेफर करके भी earning कर सकते है और कमाए गए पॉइंट्स को Paypal के माध्यम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
21.App Trailers
App Trailor एक फेमस ऐप है इस ऐप में आपको मूवीज के ट्रेलर, ग्लोबल न्यूज और ओर भी तरह की विडियोज देखकर पैसे कमा सकते है इस ऐप में आपको पॉइंट्स में कमाई होती है।
कमाए गए 10पॉइंट्स से 1सेंट बनता है जिसे आप Paypal के माध्यम से आसानी से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। इस तरह के ऐप से रेफर करके भी कमा सकते है।
Watch video dekhkar paise kaise kamaye (वॉच वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए)
यदि आपने इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ होगा तो हमने आपको ऐसे बहुत से ऐप बताए है जिनको डाउनलोड करके वीडियो देखना शुरू कर सकते है इस तरह से आपकी पहले दिन से कमाई शुरू हो जाएगी और आप इस तरह के ऐप को रेफर करके भी कमा सकते है।
Video dekhkar paise kaise kamaye youtube (वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए यूट्यूब)
बहुत से लोग Video Dekhkar paise kaise kamaye को यूट्यूब पर सर्च करते है और बहुत सी विडियोज देखते है फिर भी पैसे कमाने का सही उपाय नहीं मिलता है हमने आपको बहुत सारे आप बताए है जिन्हें डाउनलोड करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
Video dekhkar paise kaise kamaye download (वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए डाउनलोड)
यदि आप चाहे हमारे बताए गए ऐप को डाउनलोड करके वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है और बहुत से ऐसे भी आप है जिनमें वीडियो डाउनलोड करने पर आपको पैसे मिलते है इस तरह से आप ओर ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Conclusion
Video dekhkar paise kaise kamaye हमने आपको जितने भी ऐप बताए है यदि आप उनको डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू करते है तो शुरू में आपको यह कमाई कम लग सकती है लेकिन धीरे धीरे आपकी कमाई बढ़ने लगती है और आप ज्यादा पैसे कमा सकते है और इन ऐप को रेफर करते है उससे आपको ओर ज्यादा कमाई होती है।