
Student paise kaise kamaye आपने देखा होगा बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद उठाते है इसी तरह यदि आप भी अपनी स्टूडेंट लाइफ में खुद का खर्चा खुद उठाना चाहते है तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें।
इस आर्टिकल में हमने आपको डिटेल में समझाया है कि Student paise kaise kamaye हमने आपको जितने भी तरीके बताए है यदि आप इन्हें अच्छे से समझकर करते है तो इससे मोटा पैसा भी कमा सकते है।
स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए – Student Paise Kaise kamaye
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ऐसे ऐसे तरीके बताए है जिनसे आप घर बैठे लाखों तक भी आसानी से कमा सकते है इसके लिए सिर्फ आपको सही Knowledge की जरूरत है जो हमने आपको अच्छे से समझाया है।
Youtube चैनल बनाकर
इस समय आपको अच्छे से पता होगा कि बहुत से बड़े बड़े क्रिएटर महीने के लाखों कमा रहे है। लेकिन हमें Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक अच्छी सी Niche डिसाइड करनी होगी और उसपर रेगुलर कंटेंट अपलोड करना होगा।
आप चाहे तो अपने चैनल पर Long Videos के साथ साथ Shorts Videos भी अपलोड कर सकते हो जिससे आपका चैनल ग्रो होगा। शुरू में आपको कंटेंट पर फोकस करना है और Consistency के साथ विडियोज अपलोड करनी है।
धीरे धीरे आपकी विडियोज पर भी व्यूज आना स्टार्ट होगा और आप अपने चैनल को मॉनिटाइज करके आसानी से पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते है।
Blogging करके
जिस तरह हम Youtube पर विडियोज अपलोड करती है उसी तरह हमें अपनी खुद की वेबसाइट बनकर उसपर Article पब्लिश करने होते है। आज के समय में वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है। आपको अपनी वेबसाइट पर रेगुलर पोस्ट पब्लिश करते रहनी होगी।
धीरे धीरे आपकी वेबसाइट पर Traffic आना स्टार्ट होगा, अब आप अपने वेबसाइट को Google Adsense के लिए अप्रूवल ले सकते है। अप्रूवल मिलने के बाद आप आसानी से महीने के लाखों में काम सकते है।
Affiliate Marketing करके
Affiliate Marketing एक तरह का ऑनलाइन बिजनेस होता है जिसमें आपको दूसरे के प्रोडक्ट को खुद का एफिलिएट लिंक बनाकर आसानी से बेच सकते है। यदि आपके पास खुद का Youtube चैनल या कोई वेबसाइट है वह से आप आसानी से एफिलिएट लिंक के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
और यदि आपके पास Social Media पर अकाउंट जा आपके अच्छे फॉलोवर्स है वह से भी आप एफिलिएट लिंक लगाकर प्रोडक्ट बेचकर अच्छा comission कमा सकते है।
Social Media Management बनकर
यदि आप Social Media Management से पैसे कमाना चाहते है इसके लिए आपको Knowledge होना जरूरी है। स्टूडेंट यूट्यूब पर आसानी से मैनेजमेंट का कोर्स सीख सकते है।
बहुत से बड़े बड़े इंफ्लूएंसर जो यूट्यूब आदि जगह पर अपडेट देते रहते है। ऐसे बड़े यूट्यूबर के पास ज्यादा समय नहीं होता है जिनसे ये अपने सोशल मीडिया को मैनेज कर सके यदि आप चाहे तो ऐसे बड़े यूट्यूबर से मेल पर बात कर सकते है।
और अगर आप चाहे तो खुद की एक बैनर एड्स भी रन कर सकते है जिससे बहुत से लोग आपसे डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करेंगे इस तरह Social Media Management से अच्छे पैसे कमा सकते है।
Dropshipping करके
Dropshipping से पैसे कमाने के लिए आपको खुद का एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है जिसमें किसी दूसरे के प्रोडक्ट को आप ज्यादा कीमत लगाकर बेचते है। यदि कोई आपके स्टोर से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो जिसके प्रोडक्ट होता है वहीं उसकी पैकेजिंग करके डिलीवर करता है।
और आपके स्टोर से प्रोडक्ट बिकने की वजह से आपको डायरेक्ट पैसे मिलते है जितना आपने ज्यादा अमाउंट में बेचा है। इस तरह से बहुत से स्टूडेंट्स Dropshipping करके घर बैठे मोटा पैसा कमाते है।
Notes बेचकर
बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते है जो घर बैठ कर अपनी अढ़ाई करते है और ऐसे स्टूडेंट्स को Notes की आवश्यकता होती है। अगर आप अपने बनाए नोट्स चाहे टेक्ट से लाइक हो क्या नोटबुक को ऑनलाइन वेबसाइट्स पर बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स है जैसे Nexus, NotesOne, ClassStudySoup और Studypool कुछ ऐसी वेबसाइट्स है जहां पर आप अपने नोट्स को अपलोड कर सकते है यदि कोई भी स्टूडेंट्स आपके नोट्स को खरीदता है तो वेबसाइट्स कुछ कमीशन रख कर बाकी के पैसे आपको दे देती इस तरह आप नोट्स बेचकर पैसे कमा सकते है।
Share Market में निवेश करके
बहुत से स्टूडेंट्स के पास पैसे होते है जिन्हें वो व्यर्थ की चीजों पर खर्च करते रहते है यदि आप चाहे उन पेसो को इकठ्ठा कर सकते है और थोड़ा थोड़ा पैसा Share Market ने निवेश कर सकते है।
अगर कोई भी स्टूडेंट इन तरीकों से पैसे कमाना शुरू कर देता है तो उन पेसो को आसानी से Share Market में निवेश कर सकते है जिससे आपके पैसे धीरे धीरे बढ़ते रहेंगे इस तरह आप पैसे से पैसा कमा सकते है।
Refer & Earn
Refer & Earn से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है आजकल ऐसे बहुत से ऐप है अपनी मार्केटिंग के लिए Refer & Earn करने का ऑप्शन देती है जिससे आप ऑनलाइन ऐप्स को Refer करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
Playstore पर आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी जैसे Winzo, MPL, Dream 11, Navi, Google Pay ऐसे बहुत से ऐप्स है जिनसे आप अपने दोस्तों को Refer करके मोटा पैसा कमा सकते है।
Video Editing से
Video Editing से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 महीने लगाने चाहिए जिससे आप एक अच्छी वीडियो एडिटिंग सिख सकते है। Youtube पर आपको ऐसे बहुत से ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिनसे आप आसानी से Video Editing सिख सकते है।
आपने बहुत बार देखा होगा बहुत से ऐसे Youtuber होते है जिनकी वीडियो ज्यादा अच्छी एडिटेड नहीं होती है इनको आप डायरेक्ट मेल कर सकते है और Video Editing के लिए एक डेमो वीडियो भेज सकते है। अगर Youtuber आपको परमिशन दे देता है तो आप वीडियो एडिटिंग के अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है।
Fantasy Game खेलकर
Dream 11 जैसी बहुत सी बड़ी बड़ी ऐप है जहां पर छोटी छोटी बात लगा सकते है और अपनी टीम भी बना सकते है। ऐसे ऐप्स पर आप फुटबॉल, क्रिकेट, रम्मी, बास्केटबॉल आदि जैसे गेम भी खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।
Dream 11, MyTeam11, Vision11, My11Circle, MPL जैसी बड़ी बड़ी ऐप है जहां से आप आसानी से गेम खेलकर पैसे कमा सकते है यदि आप बैठ नहीं लगाना चाहते तो गेम खेलकर भी ठीक थक पैसे कमा सकते है।
Freelancing करके
Freelancing से आप पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्किल आना चाहिए जैसे कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, मार्केटिंग, सोशल मीडिया, SEO आदि यदि आपको इस तरह की स्किल्स आती है तो आप आसानी से फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है
Upwork, Fiverr, Freelancer, Truelancer, PeoplePerHour ये कुछ ऐसी फेमस वेबसाइट है जहां पर आप अपनी स्किल्स से हिसाब से अपनी प्रोफाइल बना सकते है यदि किसी भी व्यक्ति को काम करवाना होगा तो आपकी प्रोफाइल से आपको काम देगा इस तरह आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते है।
यदि आपको इस तरह की स्किल भी आती है तो आप आसानी से यूट्यूब पर जाकर इस तरह की स्किल को सिख सकते है और फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है।
Concusion
Student Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको आसानी से स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमा सकते को समझा दिया है। बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसके लिए आपको स्किल की जरूरत है जिन्हें आप आसानी से यूट्यूब पर सिख सकते है। यदि आप इस तरह हमारे बताए गए स्टेप्स पर काम करना शुरू करते है तो आप आसानी से लाखों कमा सकते है।