
बहुत सी ऐसी ऐप है जिनसे हम घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है। इसी तरह Navi App बहुत अधिक चर्चा में है इस आर्टिकल में हम आपको Navi App Se Paise Kaise Kamaye के बारे ने अच्छे से समझाया है।
Navi App से आप बिना पैसे लगाए घर बैठे आसानी से ₹200 से ₹300 रोज कमा सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है।
Navi App क्या है?
Navi App एक लोन देने वाला फाइनेंस एप्लीकेशन है इस ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति डिजिटल तरीके से अपने मोबाइल फोन से लोन लेने, गोल्ड खरीदने, हेल्थ इंसोरेंस खरीदने ओर म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकता है।
Navi App को Navi finserv Pvt. Ltd. ने सन् 2020 में लॉन्च किया। इस ऐप से आप 6 साल तक 20 लाख रुपए का 9.9% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर ले सकते है।
इस ऐप केएमाध्यम से आप बिना कागजी कारवाई के 10मिनट में घर बैठे लोन ले सकते है।
Navi App डाउनलोड कैसे करे?
Navi App को डाउनलोड करने के लिए आपको Playstore में जाकर Navi App सर्च करना है और इंस्टॉल ऐप पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल करनी है।
यदि आप चाहे तो Navi App की official वेबसाइट navi.com सर्च करके Navi App डाउनलोड कर सकते है।
Navi App में अकाउंट कैसे बनाए?
इस तरह आप Navi App आसानी से इंस्टॉल कर सकते है और नावी ऐप में अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप को पढ़ें-
- सबसे पहले ऐप को open करे और अपने मोबाइल नंबर डाले।
- इसके बाद आपको Navi App OTP भेजेगा।
- उस OTP को डाले और enter पर क्लिक करे आपका अकाउंट बन जाएगा।
Navi App में KYC कैसे करे?
यदि आप Navi App में निवेश करने और इससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको KYC verify करवाना बहुत जरूरी KYC verify करने के लिए आप इन स्टेप को पढ़ें-
- Navi App को open करे और invest now बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद setup के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको डिटेल भरनी है आपका Full Name, PAN Card Number और PIN Code डाले और continue बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपने बैंक अकाउंट का IFSC Code डाले और continue बटन पर क्लिक करे।
- इस तरह आपकी KYC पूरी हो जाएगी।
KYC पूरी होने पर आपको ₹250 का बोनस आपके अकाउंट में मिल जाएगा।
Navi App से पैसे कैसे कमाए? (Navi App se paise kaise kamaye)
नावी ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। इस ऐप से आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है।
Refer & Earn करके पैसे कमाए
Navi App से पैसे कमाने सबसे आसान तरीका Refer & Earn करके है आप एक रेफर से ₹100 से ₹1500 तक मिल सकता है।
आपने अपने रेफरल लिंक से किसी को ऐप डाउनलोड करवाना ओर उसकी KYC करवानी है यदि वह आपके लिंक से डाउनलोड करके KYC पूरी करता है तो आपको ₹100 का बोनस मिलता है।
अगर आपके लिंक से डाउनलोड करने के बाद वह व्यक्ति किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है।
Digital Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
आपको निवेश करना पसंद है तो आप इस ऐप के माध्यम से Gold में डिजिटल तरीके से निवेश कर सकते है और निवेश करके पैसे कमा सकते है।
क्योंकि गोल्ड के रेट हमेशा बढ़ते रहते हैं यदि आप इसमें इन्वेस्ट करते है तो आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा। सरकार द्वारा इस ऐप को मान्यता प्राप्त है इस ऐप से आप अपनी इन्वेस्टमेंट ₹1 से भी शुरू कर सकते है।
Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
Navi App से आप इंडियन मार्केट है नहीं US स्टॉक मार्केट में भी इन्वेस्ट कर सकते है और यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे है तो आप Mutual Fund में भी निवेश कर सकते है।
आप अपनी इन्वेस्टमेंट ₹10 से भी शुरू कर सकते है और इस ऐप से आप बिना रिस्क के आसानी से अपने पैसे निवेश कर सकते है।
Loans की खरीदारी करके पैसे कमाए
अगर आप लोन नहीं लेना चाहते और जिसको भी आपने ऐप रेफर किया है यदि वह व्यक्ति लोन लेता है तो आपको कमीशन मिलता है। इस तरह से भी आप Navi App से पैसे कमा सकते है।
Insaurence की खरीदारी करके पैसे कमाए
इसी तरह जिस व्यक्ति ने आपके रेफरल लिंक से ऐप डाउनलोड किया है यदि वह व्यक्ति इस ऐप से इंसोरेंस लेता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है इस तरह से पैसे कमा सकते है।
Navi App से लोन कैसे ले?
अगर आप चाहे तो इस ऐप के माध्यम से ₹15,000 से ₹20,00,000 तक का लोन घर बैठे ले सकते है इसके लिए आपको ज्यादा कागजी कारवाई की भी जरूरत नहीं है।
केवल 10 मिनट में आपको लोन मिल जाएगा और इसकी समय सीमा 3 महीने से लेकर 6साल तक है।
Navi App से पैसे कैसे निकालें?
आपने अगर अपनी KYC पूरी की होगी तो आप इस ऐप से आसानी से अपने पैसे withdraw कर सकते है इसके लिए आपको आसान प्रोसेस फॉलो करना है
- सबसे पहले आपको Navi App को open करना है।
- उसके बाद आपको Homepage पर जाकर Navi Coins पर क्लिक करना है।
- अब आपको Get Cash बटन पर क्लिक करना है।
- जब आप अपनी KYC verify करते है तब आपको आपके बैंक अकाउंट को भी एड करना है।
- इसके Get Cash पर क्लिक करने पर सीधे पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको Navi App se paise kaise kamaye के बारे में अच्छे से समझाया है यदि हमारी दिए गए स्टेप्स के हिसाब से काम करते है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है। आप निवेश करके पैसे कमा सकते है अगर आप निवेश नहीं करना चाहते तो ओर भी बहुत से तरीके से मोटा पैसा कमा सकते है।