Moj App se paise kaise Kamaye 2025 – 10 तरीको से कमाए लाखो आसानी से

Moj App se paise kaise kamaye

Moj App se paise kaise kamaye इस आर्टिकल में हम आपको डिटेल में समझाएंगे की मोज ऐप क्या है? मोज ऐप डाउनलोड कैसे करते है? मोज ऐप में अकाउंट में अकाउंट कैसे बनाते है ? बहुत से ऐसे लोग होते है जो घर बैठे पैसे कमाना चाहते है और बहुत से लोग मोज ऐप इस्तेमाप करते है पर उन्हें Moj App se paise kaise kamaye के मरे ने नहीं पता।

इसलिए हमने आपको इस आर्टिकल में घर बैठे मोज ऐप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके बताए है जिनसे आप आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Moj App क्या है?

Moj ऐप पर इंस्टाग्राम की तरह शॉर्ट्स वीडियो देख सकते है। Moj ऐप को Ankush Sachdeva ने 2020 में लॉन्च किया था लेकिन उस समय Tik Tok बहुत फेमस ऐप था इसीलिए इसकी पॉपुलैरिटी इतनी भी थी।

लेकिन जब से Tik Tok इंडिया में बन हुआ है ये ऐप बहुत पॉपुलर हो गया है इस ऐप को 100cr+ डाउनलोड हो चुके है। इस ऐप में बहुत से अलग अलग फिल्टर और इफेक्ट्स के साथ साथ ट्रेडिंग सोंग्स भी मिलते है जिनपर आप आसानी से शॉर्ट्स विडियोज बनकर वायरल हो सकते है और आसानी से Moj ऐप से पैसे कमा सकते है।

Moj App डाउनलोड कैसे करे?

Moj ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जिस तरह हम किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए PlayStore या Apple Store पर जाते है उसी तरह Moj ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले PlayStore में जाना है।

और Search Bar में सर्च करना है Moj App और मोज ऐप आने पर इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस तरह आप आसानी से मोज ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

Moj App में अकाउंट कैसे बनाए?

Moj ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे Step by Step समझाया गया है।

  • सबसे पहले आपको Moj ऐप Open करना है और उसमें आपो अपनी language सलेक्ट करनी है।
  • इसके बाद आपको मोज ऐप में Create Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने Mobile नंबर डालकर Sign up बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको fill करके अकाउंट को Verify करना है।

इस तरह आप Steps को फॉलो करके आसानी से अकाउंट बना सकते है।

Moj App से पैसे कैसे कमाए? Moj App se paise kaise kamaye?

Moj ऐप से पैसे कमाना बहुत आसान है और इस ऐप से आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको Moj पर कुछ कंटेंट पब्लिश करना जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने स्टार्ट होंगे और आप Moj ऐप से कई तरीकों से पैसे कमा सकेंगे।

जिस तरह हम इंस्टाग्राम पर कंटेंट शेयर करते है और हमारे फॉलोवर्स बढ़ने है उसी तरह आपको मोज ऐप पर भी कंटेंट शेयर करना होगा।

Video बनाकर मोज ऐप से पैसे कमाए?

Moj App पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको वीडियो बनानी होगी और रेगुलर Moj App पर पब्लिश करनी होगी जिससे आपको विडियोज पर व्यूज आना स्टार्ट होंगे, मोज ऐप पर आप आसानी से फेमस हो सकते है।

जैसे जैसे आप रोज कंटेंट पब्लिश करना स्टार्ट करते है वैसे वैसे आपकी विडियोज पर लाइक्स और व्यूज बढ़ने लगते है और आपकी अकाउंट की ग्रोथ होती है जिससे आपको बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए पैसे देती है।

और इस तरह कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके आप Moj App se paise kaise kamaye से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Sponsorship करके मोज ऐप से पैसे कैसे कमाए?

बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी जो नई क्रिएटर के साथ अपने प्रोडक्ट को Sponsorship के जरिए बेचना चाहते है ऐसी कंपनी आपको पैसे भी देती है शुरू में आपके कम फॉलोवर्स होने की वजह से स्पॉन्सरशिप के कम पैसे मिलते है।

लेकिन जैसे जैसे आपका अकाउंट ग्रो होने लगता है आपके पास बड़ी बड़ी कंपनी के स्पॉन्सरशिप मिलने लगती है इस तरह स्पॉन्सरशिप से शुरू में छोटे क्रिएटर ₹30,000 से ₹50,000 महीना आसानी से कमा लेते है।

Affiliate Marketing करके मोज ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing से आप मोटा पैसा कमा सकते है इसके लिए आप जिस भी Niche से रिलेटेड विडियोज बनाते आपको देखना है उस टॉपिक किस तरह के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन ट्रेडिंग में बिक रहे है।

इसी तरह के प्रोडक्ट पर आपको अपनी वीडियो में थोड़ी सी डिटेल देनी है और उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है जितना ज्यादा लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते है आपको उतना ज्यादा पैसे मिलते है इसी तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से मोटा पैसा कमा सकते है।

Reselling करके मोज ऐप से ऐसे कैसे कमाए?

बहुत सी ऐसी बड़ी बड़ी कंपनी जिनसे आप रिसेलिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है जैसे Meesho, Glowroad और Shopsy ये ऐसी कंपनी है जिनके प्रोडक्ट को लेकर आप अपना एक मारजन (comission) सेट कर सकते है।

आप अपनी वीडियो में इस तरह के प्रोडक्ट की डिटेल दे सकते है जिससे आपके दिए लिंक से लोग प्रोडक्ट खरीदना शुरू करते है और आपको उस प्रोडक्ट का comission मिलता है।

Collaboration करके मोज ऐप से पैसे कैसे कमाए?

आपके अच्छे फॉलोवर्स होने के बाद जो भी छोटे क्रिएटर होंगे वो आपके साथ Collaboration करेंगे और इस तरह से आप पैसे कमा सकते है इस तरह के छोटे क्रिएटर ऐसा इसलिए करते क्योंकि कोलैबोरेशन से उनकी विडियोज पर ज्यादा लाइक्स और शेयर्स मिलते है।

जिनसे उनके फॉलोवर्स बढ़ने है और साथ में Collaboration से आपके भी फॉलोवर्स बढ़ते है आपको दोनों तरफ से फायदे होता है इस तरीके से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। Collbab करने के लिए छोटे क्रिएटर आपके साथ खुद कॉन्टैक्ट करते है।

Refer & Earn करके मोज ऐप से पैसे कैसे कमाए?

जब आप इस ऐप से पैसे कमाना शुरू करते है तो आपका इस ऐप पर विश्वास बन जाता है और फिर आप इस ऐप को अपने दोस्तों को Refer कर सकते है।

Moj App se paise kaise kamaye में आप Refer & Earn से अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपो ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है।

Product Sell करके मोज ऐप से ऐसे कैसे कमाए?

Moj ऐप में यदि आपके अच्छे फॉलोवर्स हो जाते है तब आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स जैसे Ebook या Course आसानी से सेल कर सकते है। आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेचते है इसीलिए आपको डायरेक्ट पैसे मिलते है।

इस तरह प्रोडक्ट सेल करके आप महीने के मोटे पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

Blog और Youtube पर ट्रैफिक भेजकर मोज ऐप से ऐसे कैसे कमाए?

Moj ऐप पर यदि आप रेगुलर पोस्ट पब्लिश करते है इससे आपकी ग्रोथ जल्दी होगी और आपके पास अच्छी ऑडियंस (Followers) इकट्ठे हो जाएंगे। अब यदि आपका कोई Blog या Youtube चैनल है तो अपनी ऑडियंस को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर भेज सकते हो।

इस तरह आप अपने Blog और Youtube चैनल को मॉनिटाइज करके लाखों में अर्निंग कर सकते हो इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।

Account Sell करके मोज ऐप से पैसे कैसे कमाए?

बहुत से ऐसे लोग होते है जो अपनी अकाउंट को ग्रो नहीं कर पाते और अगर आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स बन गए है तो आप आसानी से अपने अकाउंट को बेच सकते है।

आप अपने फॉलोवर्स को वीडियो के माध्यम से बता सकते है कि आपको अपना अकाउंट Sell करना है इससे आपके अकाउंट को खरीदने वाले बहुत से लोग जुड़ जाएंगे और जितने ज्यादा आपके फॉलोवर्स होंगे उतने ज्यादा पैसे में अपने अकाउंट को Sell कर सकते है।

Moj App के Contest में भाग लेकर पैसे कैसे कमाए?

Moj ऐप काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। मोज ऐप में आप समय समय पर contest देखने को मिलते यदि आप भी इन contest में भाग लेते है ओर जीत जाते है तो आपको भी मोज ऐप की तरफ से गिफ्ट मिलेगा जैसे पैसे, कार या मोबाइल फोन।

इस तरह के कांटेस्ट में Moj ऐप आपको ट्रेडिंग सोंग्स पर शॉर्ट्स विडियोज बनाने को देगा यदि आपकी शॉर्ट्स इन सोंग्स पर वायरल होती है तो आप भी इस कांटेस्ट में जीत जाएंगे और आपको गिफ्ट में कार, मोबाइल फोन या पैसे कुछ भी मिल सकता है।

Conclusion

Moj App se paise kaise kamaye इस आर्टिकल में हमने आपको डिटेल में समझाया है। यदि आप हमारे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से Moj ऐप पर कंटेंट पब्लिश करते है तो आप महीने के लाखों आसानी से कमा सकते है। इसके लिए आपको Consistency के साथ शॉर्ट्स पब्लिश करते रहने होंगे जिससे आपकी शॉर्ट्स पर व्यूज आएंगे और आप मोटा पैसा कमा शुरू कर देंगे।

Leave a Comment